
बीकानेर से खबर / झांसा देकर हड़पे लाखों रुपए






खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़। प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बाबूलाल पुत्र जीवणराम प्रजापत निवासी खीखासर, चुरू हाल निवासी श्रीडूंगरगढ़ ने आडसर बास निवासी पप्पूराम पुत्र सुखाराम प्रजापत पर प्लॉट के नाम पर अलग अलग तारीख को दिए गए 2,62,500 रूपए हड़प लिए है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी जान पहचान का है और देवनारायण कॉलोनी में प्लॉट देने के लिए सौदा किया। ये प्लॉट आरोपी का था ही नहीं और झांसा देकर रुपए लौटने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


