सीए की 42वीं रीजनल काउंसिल का हुआ समापन

सीए की 42वीं रीजनल काउंसिल का हुआ समापन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रविन्द्र रंग मंच में आयोजित आईसीएआई की दो दिवसीय 42वी रीजनल काउंसिल के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला व मोदी डेयरी के सीएफओ अमित सुराणा व अरविंद के द्वारा किया गया। डॉ. कल्ला ने सीए द्वारा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में किए जाने वाले योगदान की सराहना की व महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता व इसके लिए उठाए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सीए कार्तिक जिंदल द्वारा इंड एस के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता व उसके महत्व के बारे में, सीए पंकज शाह ने पार्टनरशिप डीड ड्राफ्टिंग से जुड़े मुद्दों, सीए रिद्धि जैन ने क्रिप्टो करेंसी व रघुवीर पुनिया ने रिकवरी ऑफ प्रोफेशनल फीस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के विभिन सत्रों की अध्यक्षता ब्रांच के सम्मानित सदस्यों बल्लभ बागड़ी, धीरेंद्र सोनी ,अभिनव बैद,राकेश जाखड़,माणकचंद कोचर ,महेंद्र कुमार चुरा ,प्रदीप छलानी ,गौरव मिढढा ने की। सी आई आर सी अध्यक्ष अतुल मल्होत्रा व सीआईआरसी सेक्रेटरी लोकेश माहेश्वरी ने कार्यक्रम का संचालन करने वाले सभी सहभागी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर कार्यक्रम का अंत किया। ब्रांच अध्यक्ष अंकुश चोपड़ा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य राहुल पच्चीसिया हेतराम पूनिया अभय शर्मा जसवंत सिंह बैद मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |