Gold Silver

कारें आपस में टकराई, दो घायल- एक कार ने अन्य को पीछे से मारी टक्कर,

श्रीगंगानगर। जिले के श्रीबिजयनगर इलाके में मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायल एक ही कार में सवार थे। अन्य कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई। ऐसे में वे लोग कार मौके पर छोड़कर अन्य वाहन से गंतव्य की ओर रवाना हो गए। श्रीबिजयनगर पुलिस ने मौका देखा तथा घायलों को श्रीबिजयनगर के अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया।
घर लौट रहे थे दंपती
पुलिस के अनुसार गांव 39 जीबी के बलदेव सिंह पुत्र गुरदेवसिंह अपनी पत्नी लखविंद्र कौर के साथ कार में घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारी। हादसे में बलदेवसिंह और लखविंद्र कौर को चोटें आई। उन्हें आसपास के लोगों ने संभाला और श्रीबिजयनगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें श्रीबिजयनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया।
हादसे में बलदेवसिंह की कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं पीछे आ रही कार के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि पीछे आ रहे कार में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई। ये लोग मौके पर कार छोड़कर अन्य वाहन से गंतव्य की ओर रवाना हो गए। श्रीबिजयनगर पुलिस ने बताया कि पीछे आ रही कार में कौन लोग सवार थे, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर कार तो मिली लेकिन इसमें सवार कोई व्यक्ति नहीं मिल पाया।

Join Whatsapp 26