सावधान! बाबा शूज के संचालक व कर्मचारी बेपरवाह, लांघ दी सारी हदें, देखिए खौफनाक तस्वीरें

सावधान! बाबा शूज के संचालक व कर्मचारी बेपरवाह, लांघ दी सारी हदें, देखिए खौफनाक तस्वीरें

– बाबा शूज शोरूम में गाइडलाइन को किया साइडलाइन
– गायब हो गया मास्क और सोशल डिस्टेंस
खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच सरकार व प्रशासन अलर्ट है। लेकिन बाजार में भारी भीड़ के साथ लोग बेपरवाह हो गए हैं। शहर के अधिकांश बाजारों में लोग बिना मास्क और दूरी के नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा संकड़े बाजार तौलियासर गली में कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं हो रही है। केईएम रोड, रानी बाजार, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट सहित अनेक कॉलोनियों में स्थित बाजार में भी ऐसे हालात नजर आ रहे हैं।
केईएम रोड स्थित बाबा शूज शोरूम में सोशल डिस्टेंस व कोविड-19 नियमों की सरेआम धज्ज्यिां उड़ रही हैं। यहां जहां पैर रखो, वहीं खतरा बना हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर और तीसरी लहर के खौफ के बीच प्रशासन गंभीर है, लेकिन बाबा शूज के संचालक सहित कर्मचारी बेपरवाह बने हुए है। इन्होंने लापरवाही की सारी हदें लांघ दी हैं।
यहां की तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि संचालक व कर्मचारियों में कोरोना का भय खत्म हो गया है। यहां सोशल डिस्टेंस का तो नाम ही नहीं है, जिससे कोरोना वायरस को खुद न्यौता दे रहे है, अगर यही हाल रहा तो इसका परिणाम भयानक होगा। जिला कलक्टर नमीत मेहता केा इस और शीघ्र विशेष ध्यान देना होगा।

 आप भी भेज सकते है फोटो व वीडियो
सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों की आप फोटो व वीडियो हमें भेजिए। हम बेपरवाह लोगों का पर्दाफाश करेंगे।
इस नंबर 76659 80000 पर आप फोटो व वीडियो भेज सकते है।

Join Whatsapp 26