सावधान ! बीकानेर में रेड अलर्ट जारी, पढि़ए पूरी खबर

सावधान ! बीकानेर में रेड अलर्ट जारी, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर / जयपुर। उत्तरी-पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलने से राजस्थान भीषण गर्मी की चपटे में आ गया है। प्रदेश के तापमान में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। चूरू लगातार दूसरे दिन भी देश में सबसे गर्म रहा। एक दिन पहले रविवार को चूरू में सर्वाधिक तापमान 47.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। सोमवार को यहां का तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, धौलपुर में अधिकतम तापमान 47.3, फलोदी में तापमान 47.2 डिग्री तापमान रहा प्रदेश के 14 जिलों में सोमवार को 45 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 27 मई तक 24 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग की मानें तो भीषण लू का दौर आगामी तीन दिन जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है।

29 से राहत की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 29 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। इसके बाद लू से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 29 व 30 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में रेड अलर्ट
धौलपुर, कोटा, बूंदी, जैसलमेर, चूरू, अलवर, झालावाड़, बारां, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, बाड़मेर, जौधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |