
सावधान! अब अप्रेल फूल के मैसेज को लेकर आई ये खबर





महाराष्ट्र। हर साल दुनिया भर में 1 अप्रेल के दिन फूल्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को कई तरह के मैसेज या प्रैंक्स के जरिये बेवकूफ बनाते हैं। दुनियाभर में अप्रेल फूल डे से पहले ही इसके मैसेज और शायरी को सर्च करने का सिलसिला शुरू कर हो जाता है। लेकिन इस साल अप्रेल फूल डे पर कोरोना वायरस को लेकर कोई प्रैंक खेलना आपको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. ऐसे किसी भी प्रैंक के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। हालांकि ये आदेश पूरे भारत में नहीं बल्कि सिर्फ महाराष्ट्र में लागू किया गया है।
एक अप्रैल को अप्रैल फूल बनाने के लिए कोरोना वायरस से जुड़ी किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस साइबर क्राइम के अंतर्गत मामला दर्ज करेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने भी जारी की चेतावनी
इससे पहले पुलिस की तरफ से लोगों को चेतावनी जारी की गई थी। पुलिस ने कहा था कि जो लोग अप्रेल फूल डे वाले दिन प्रैंक या सोशल मीडिया पर मजाक के नाम पर अफवाह फैलाने या कोरोना वायरस के संबंध में गलत जानकारी देंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग अप्रैल फूल डे वाले दिन किसी तरह का कोई प्रैंक न करें, इसके लिए पुलिस द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
6 महीने की जेल और 1 हजार रुपये का जुर्माना
पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अप्रैल फूल के नाम पर कोरोना वायरस से संबंधित कोई गलत जानकारी फैलाता है तो उसके खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस धारा के तहत अफवाह फैलाने वाले को 6 महीने की जेल और 1 हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है।


