
सावधान ! बीकानेर में चंद मिनटों में आपकी गाड़ी भी हो सकती है चोरी, पढ़ें पूरी ख़बर





– सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चंद मिनटों में दुकान के सामने खड़ी स्विफ्ट कार को अज्ञात चोर ले गए। चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही चोर फरार भी हो गए। यह वारदात सागर स्वीट होम के पास मारवाड़ स्टोर के सामने की है। इस संबंध में पीडि़त ने सदर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच सउनि रणजीतसिंह को सौंपी गईहै।
वन कुमार आझा निवासी आझों की बड़ी गली पुरानी लाईन गंगाशहर ने रिपोर्ट दी कि मैं घरेलू सामान लेते हुए सागर स्वीट होम के पास मारवाड़ स्टोर के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की थी। दस मिनट के मध्य में चोर मेरी स्विफ्ट कार चोरी कर ले गए। गाड़ी का नंबर आरजे 07 एसए 6433 है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |