संभल जाओ : कोरोना का कहर , महाराष्ट्र में 278 मरीजों की मौत, दिल्ली में 104 लोगों की मौत 

संभल जाओ : कोरोना का कहर , महाराष्ट्र में 278 मरीजों की मौत, दिल्ली में 104 लोगों की मौत 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों कोरोना के कहर से जूझ रही है. महाराष्ट्र देश में कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य है और मुंबई पर इसका असर है.  मंगलवार को मुंबई में 8 हज़ार के करीब कोरोना के नए केस रिपोर्ट किए गए थे. वहीं आज मुंबई में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और  54 लोगों की मौत हुई है. मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच आज रात 8 बजे से नई पाबंदियां भी लागू हो रही हैं.

 

महाराष्ट्र में कोरोना के 58952 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 278 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है. मौजूदा समय में 34,55,206  में 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं. वहीं, 28,494 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. 

 

देश की राजधानी दिल्ली में हर बदलते दिन के साथ कोरोना के कारण हालात बदतर होते दिख रहे हैं. बीते दिन भी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए और 13 हज़ार से अधिक नए कोरोना के केस सामने आए. दिल्ली में बिगड़ते हालातों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBSE की परीक्षाएं रद्द करने की अपील की है, वहीं राजधानी से अब प्रवासी मज़दूरों की वापसी शुरू हो गई है.

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 17,282 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 104 मरीजों की मौत हुई है. 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |