
एनएन आरएसवी में करियर पाथ डिजाइन कार्यशाला मंगलवार को






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पवनपुरी स्थित एनएन आरएसवी स्कूल द्वारा करियर पाथ डिज़ाइन: फ्यूचर बिलोंग्स टू यू कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा। समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य वक्ता मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा होंगे। स्वामी ने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को लेटेस्ट करियर ऑप्शंस की जानकारी के साथ ही करियर चयन हेतु व्यवहारिक पक्षों से भी अवगत करवाया जायेगा। स्वामी ने कहा कि कार्यशाला में व्यवहार का विश्लेषण, करियर और बिहेवियर की मैपिंग तथा माइंड मैपिंग तकनीकों द्वारा विद्यार्थिओं को करियर प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्कूल प्राचार्य ज्योति खत्री ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उन करियर्स की जानकारी देना है जिन्हें चयनित कर वे देश और समाज की उत्तम सेवा कर सके।


