
एमजीएस विश्वविद्यालय में कॅरिअर मार्गदर्शन वेबिनार 23 को






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एमजीएस विश्वविद्यालय, बीकानेर के कॅरिअर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के कॅरिअर मार्गदर्शन के लिए 23 जुलाई को सुबह 11.00 बजे ऑनलाइन माध्यम से Óकॅरिअर इन डिफेंस सर्विसेजÓ विषय पर वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है। इस वेबिनार में बीएसएफ के उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ की-नोट स्पीकर के रूप में विद्यार्थियों को डिफेंस सर्विसेज में कैसे कॅरिअर बना सकते हंै, उसकी जानकारी देंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह करेंगें।सीसीपीसी की समन्वयक डॉ. अम्बिका ढाका ने बताया कि इस सेमिनार की मूल भावना जो युवा भारतीय सेनाओं में जाकर अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं उनको उचित मार्गदर्शन देना है। वेबिनार कन्वीनर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि वेबिनार में भागीदारी के लिए विद्यार्थियों को पूर्व पंजीयन करवाना होगा।आयोजन सचिव अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि वेबिनार में विश्वद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों भी अपना पंजीयन करवा सकता है। संयोजक डॉ. लीला कौर ने बताया कि इस वेबिनार को लेकर विद्यार्थियों में काफी अच्छा रूझान है।


