कार-ट्रक में भिड़ंत,दो युवकों की दर्दनाक मौत

कार-ट्रक में भिड़ंत,दो युवकों की दर्दनाक मौत

हनुमानगढ़। कस्बे के निकट मेगा हाइवे पर गुरुवार देर रात ट्रक और कार की भिड़ंत में दो लोगों मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भी पास के एक पेड़ से जा टकराया। हादसा इतना भयंकर था कि इस दौरान कार का इंजन निकलकर हाइवे पर जा गिरा। वहीं कार में सवार दोनों युवक भी बुरी तरह अंदर ही फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने दोनों को निकाला और शव रावतसर के अस्पताल में रखवाए।
पल्लू की तरफ से आ रही थी कार
रावतसर के वार्ड बारह निवासी घनश्याम (36) पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी और उसके बुआ का बेटा हिसार के राबलवास निवासी मुकेश (25) पुत्र लीलू राम सोनी घर से कार पर पल्लू जाने का कहकर निकले थे। पल्लू से लौटते समय कस्बे से पांच किलोमीटर दूर मेगा हाइवे पर एक ट्रक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भंयकर था कि कार का इंजन निकलकर हाइवे पर गिर गया। वहीं ट्रक भी सामने एक पेड़ से जा टकराया।मौके पर हो गई दोनों की मौत हादसे में कार सवार घनश्याम और मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा होने के साथ ही आसपास के लोगों ने दोनों को संभाला तथा किसी ने इसकी सूचना घनश्याम के भाई सुभाष को दी। कुछ ही देर बाद सुभाष मौके पर पहुंचा तो दोनों को कार में फंसा पाया। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव रात को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए तथा सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।इस सम्बन्ध में मृतक घनश्याम के भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ रावतसर थाने में मामला दर्ज करवाया है। घनश्याम और मुकेश पल्लू जाने के लिए घर से निकले थे लौटते समय यह हादसा हुआ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |