Gold Silver

बीकानेर के इस हिन्दूवादी नेता के घर के आगे से गाड़ी चोरी, मामला दर्ज, देखें वीडियों

बीकानेर हिन्दूवादी नेता व बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत के घर के आगे से बोलेरो कैंपर गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। दुर्गा सिंह ने इस चोरी के पीछे रंजिश रखने वाले एक गुट की भूमिका होने की आशंका जताई है। कोटगेट थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस को मामले की गंभीरता से अवगत करवाया है। चोरी हुई सफेद रंग की बोलेरो के नंबर आरजे 19 जीई 1535 है।‌ गाड़ी के आगे स्पष्ट अक्षरों में बजरंग दल विभाग संयोजक भी लिखा हुआ है।

चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दुर्गासिंह के अनुसार 30 जून की सुबह वह एक प्रदर्शन में शामिल होने कलेक्ट्रेट गए हुए थे। इसी दौरान तीन युवकों ने उनके घर के आगे रैकी की। तीनों युवक नकाबपोश थे। काफी देर तक रैकी की। इनमें से एक युवक ने जाते जाते पानी पीने के लिए नकाब हटा लिया। उसका बेनकाब चेहरा भी सीसीटीवी में कैद हो गया। इसी रात 2 बजकर 35 मिनट पर एक युवक ने बोलेरो चोरी कर ली।

Join Whatsapp 26