होटल की पार्किंग से कार चोरी, घर से नकदी व सामान

होटल की पार्किंग से कार चोरी, घर से नकदी व सामान

खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू जिले के सालासर से ठेकेदारी के काम से बीकानेर आए एक व्यक्ति को होटल की पार्किंग गाड़ी में खड़ी करना महंगा पड़ गया। पार्किंग में से कोई व्यक्ति कार को चोरी कर ले गया। पीडि़त ने जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार चूरू जिले के सालासर निवासी कैलाश पैद्दार आठ सितंबर को बीकानेर आया। वह वैष्णोधाम के सामने स्थित आरबीके होटल में ठहराया। कार को होटल की पार्किंग में खड़ा किया। रात करीब ढाई से तीन बजे कार को कोई चोरी कर ले गया। पीडि़त ने बताया कि कार के डेसबोर्ड में करीब ढाई लाख रुपए भी रखे हुए थे। तरह नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। मुक्ताप्रसाद निवासी रामदयाल सिंवर बताया कि अज्ञात व्यक्ति मकान के ताले तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर ले गए पुलिस थाना में आरसीपी कॉलोनी निवासी आईजीएनपी सहायक अभियंता विकास मीना ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच उसका मकान बंद था। इस दरम्यिान अज्ञात व्यक्ति मकान के ताले तोड़कर एसी, एलईडी, प्रेस व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |