
बीकानेर में इस जगह गाड़ी में आग लगाई, एक लाख 10 हजार रुपए ले गए





बीकानेर में इस जगह गाड़ी में आग लगाई, एक लाख 10 हजार रुपए ले गए
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक घर के आगे खड़ी गाड़ी को आग लगा दी। गाड़ी में रखे रुपए निकाल ले गए और पीड़ित की बेटी को भी आग लगाने की धमकी दी है। घटना की सूचना पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। उदासर सेठिया मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि उदासर निवासी हरिसिंह व दो अन्य ने 19 अगस्त की रात को गाड़ी में तोड़फोड़ की। गाड़ी में रखे एक लाख 10 हजार रुपए ले गए और गाड़ी को आग लगा दी।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बेटी को जलाकर मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी ने उसके रिश्तेदार से दुर्व्यवहार किया। इस पर ओळमा देने पर वह नाराज हो गए। इसी रंजिश के चलते मंगलवार की रात 2 बजे शराब के नशे में अपने साथियों के साथ पहुंचे और गाड़ी को आग लगा कर धमकी दी।

