राह चलते दो युवकों को कुचलते हुए निकली कार, एक की मौत, एक की 4 पसलियां टूटी

राह चलते दो युवकों को कुचलते हुए निकली कार, एक की मौत, एक की 4 पसलियां टूटी

राह चलते दो युवकों को कुचलते हुए निकली कार, एक की मौत, एक की 4 पसलियां टूटी

खुलासा न्यूज़ : नागौर जिले की संजय कॉलोनी में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब पीछे से आ रही कार ने पैदल जा रहे दो युवकों को अचानक टक्कर मार दी और फिर कुचलती हुई आगे निकल गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। Nagaur News

कैसे हुआ हादसा?

घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे सैनिक कल्याण कार्यालय के पास की गली में हुई। जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले संजय कॉलोनी निवासी नत्थूराम नायक (45) और श्रीराम कॉलोनी निवासी देवी सिंह (25) गली में पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में नत्थूराम नायक कार के नीचे ही आ गया, जबकि देवी सिंह पर गाड़ी चढ़ने के बाद भी वह उठकर खड़ा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार ड्राइवर का ध्यान भटक गया था, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई।

कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद कार ड्राइवर ने ही घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान नत्थूराम नायक की मौत हो गई। वहीं देवी सिंह के फेफड़ों में छेद और पसलियों में 4 से 5 जगह से फ्रैक्चर हुआ है। उसका इलाज जोधपुर अस्पताल में जारी है। Nagaur News

किसकी थी कार?

पुलिस के अनुसार हादसे में शामिल कार संजय कॉलोनी निवासी बालकिशन सिंधी के नाम दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |