Gold Silver

खड़े ट्रैक्टर में घुसी कार, पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज बीकानेर। सड़क हादसे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में हुआ। जहां सब्जी मंडी से बजरंग धोरे की और जाने वाली सड़क पर ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रेक्टर ट्रॉली में कार घुस गयी। जिसके चलते कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में चार लोग सवार थे। मुक्ताप्रसाद पुलिस के अनुसार कार में सवार चार लोगों में से एक के सामान्य चोटें आयी है। कार में चालक के साथ उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन गनीमत रही की सामान्य चोटें ही आयी है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाडिय़ों को किनारे किया गया है।

Join Whatsapp 26