Gold Silver

लालगढ़ के नजदीक सडक़ पर खड़े ट्रक के नीचे कार घुसी युवक की मौत

खुलासा न्यूज श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ मार्ग पर लालगढ़ जाटान के नजदीक करीब 2 बजे सडक़ पर खड़े ट्रक में कार भिडऩे से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पवन स्वामी (30) पुत्र धर्मपाल स्वामी लालगढ़ जाटान का ही निवासी था। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार का आगे का पूरा हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के शोक स्वरूप लालगढ़ जाटान में दोपहर तक बाजार बंद रहा। ट्रक में सामान लदा हुआ था। दोनों वाहन श्रीगंगानगर से लालगढ़ जाटान की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक के चाचा सुभाष स्वामी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मृतक पवन स्वामी 5 बहनों का इकलौता भाई व दो बच्चों का पिता था। मृतक की दो बड़ी बहनें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं। वह परिवार में सबसे छोटा था। हादसे के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहन सडक़ से हटवाए। रात को हादसे के समय तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर कई किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। किसान जब मौके पर पहुंचे तो कार ट्रक के नीचे घुसी हुई थी। ट्रक बंद था। किसानों ने जब ट्रक की खिडक़ी से देखा तो अंदर चालक रजाई ओढ़े सो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को राउंडअप कर लिया। इस बीच एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रैक्टर से टोचन कर 25 मिनट की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटाया। बाद में कार का हिस्सा तोडक़र देखा तो चालक सीट पर मृत पड़ा था। कार चालक को तत्काल एंबुलेंस पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26