
कार का टायर फटने से कार पलटी, दुल्हन की हुई मौत






जैसलमेर। सरहदी जैसलमेर जिले में बुधवार को चुंधी गांव से शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रही कार बोआ गांव के समीप टायर फटने से पलटी खा गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया. जोधपुर में देर रात इलाज के दौरान दुल्हन सुशीला की मौत हो गई. जबकि दूल्हे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आठ किलोमीटर पहले कार का अगला टायर फट गया
बोआ गांव निवासी ओमप्रकाश की बारात चुंधी गांव गई थी. वहां सुशीला के साथ शादी संपन्न होने पर दूल्हा-दुल्हन सहित तीन अन्य एक कार से वापस अपने गांव बोआ लौट रहे थे. आठ किलोमीटर पहले कार का अगला टायर फट गया. तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू हो गई और कई पलटी खा गई. दूल्हा-दुल्हन सहित उसमें सवार पांच जने अंदर फंस गए. बारात के साथ लौट रहे अन्य वाहनों से उतरे लोगों ने बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे पांचों को बाहर निकाला. तब तक चंपाराम व तोगाराम की मौत हो चुकी थी. तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
दुल्हन सुशीला को भी नहीं बचाया जा सका
जैसलमेर में इलाज के दौरान गोविन्दराम की भी मौत हो गई. जैसलमेर में प्राथमिक उपचार के पश्चात दूल्हा ओमप्रकाश व दुल्हन सुशीला को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया. जोधपुर में देर रात इलाज के गंभीर रूप से घायल सुशीला को भी नहीं बचाया जा सका. जिससे पुरे गांव में जहा शादी की खुशी छाई हुई थी वहा मातम छा गया.


