
बेकाबू होकर पलटी कार, दो बच्चों की मौत






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। सुमेरपुर पाली से 31 दिसंबर मनाने जैसलमेर आया परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जैसलमेर से सुमेरपुर जाते समय रामदेवरा में पास से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सवारी बस को ओवरटेक करते समय अचानक कुत्ते के सामने आने से स्विफ्ट कार अचानक अनकंट्रोल होकर पलट गई। कार में पति-पत्नी के अलावा उनके दो बेटे और दो बेटी लोचना (19) और कृपा (16) सवार थीं। हादसे में दोनों बेटियों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस रामदेवरा से फलोदी की तरफ जा रही थी। पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने बस को ओवरटेक किया, तभी अचनाक कुत्ते के सामने आ जाने से स्विफ्ट कार अनकंट्रोल होकर पलट गई। कार हाईवे से पलटती हुई, हवा में सड़क के किनारे जा गिरी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में फंसे 6 लोगों को फलोदी अस्पताल में पहुंचाया। जहां, चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर गंभीर घायल हुए एक बेटे को जोधपुर रेफर किया है।


