हाइवे पर कार ने मारा पलटा, एक महिला की मौत, पिता-पुत्र हुए घायल

हाइवे पर कार ने मारा पलटा, एक महिला की मौत, पिता-पुत्र हुए घायल

बीकानेर। बीकानेर आ रही एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर कई पलटे खाकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक महिला की मौत हो गई व पिता पुत्र घायल हो गए। जिनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हाइवे पर धरती धोरां री होटल से आगे बीकानेर की तरफ एक एसयूवी कार पलट गई। इसमें सवार कैलाशचंद सांखला व उनका पुत्र उज्ज्वल घायल हो गए व सांखला की पत्नी सुमित्रादेवी की मौत हो गई। दोनों घायलों का पीबीएम में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सांखला दंपति बेटे उज्ज्वल की कोई परीक्षा दिलवाने दिल्ली से बीकानेर आ रहें थे। इनके रिश्तेदार बीकानेर के इलाके में रहते है और उन्हें सूचित कर दिया गया है। मौके पर लखासर टोल का राहत दल भी पहुंचा व घायलों को निकालने में मदद करने के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन मौके से हटाया।

गांव लौट रहें युवक ने निभाया मानवता का धर्म
श्रीडूंगरगढ़ निवासी जयकिशन बाहेती बीकानेर से अपनी बहन को डॉक्टर के दिखाकर गांव लौट रहें थे। दुर्घटना के साथ ही वे दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और अपनी कार से वहीं उतर गए। बहन को श्रीडूंगरगढ भेजा व स्वयं घायलों को निकालने, उनके लिए सड़क पर मदद मांगने, वाहन का इंतजाम होने पर पीबीएम तक साथ ले जाने व घायलों को ट्रोमा में भर्ती करवाने तक अपनी सेवा दी। बता दें कि बाहेती पूर्व पालिकाध्यक्ष शारदा देवी बाहेती पत्नी हरिकिशन बाहेती के पुत्र है और आपणो गांव सेवा समिति के सक्रिय सदस्य है। आज भी उन्होंने अपना मानवता का धर्म निभाया और ना केवल दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया बल्कि उनके परिजनों के आने तक अस्पताल में रूके रहें व दोनों घायलों की मदद करते हुए उन्हें हिम्मत भी बंधवाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |