Gold Silver

कार उतरी गंदे पानी के तालाब में, कार सवार थे तीन बच्चों सहित छह लोग

खुलासा न्यूज। चूरू जिले राजगढ़ तहसील में सोमवार दोपहर रामबास मोहल्ले में गंदे पानी की गैनाणी में एक कार गिर गई। कार में तीन मासूम बच्चों सहित एक महिला और दो युवक सवार थे। कार को गूगल मैप के जरिये ड्राइव किया जा रहा था, लेकिन गूगल मैप द्वारा गलत निर्देश देने की वजह से यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद कार मालिक पंजाब निवासी विशाल ने बताया कि सोमवार को कार में सवार होकर एक परिवार पंजाब से खाटू श्यामजी जा रहा था। इससे पहले कार में सवार लोग नरहड़ में स्थित दरगाह में दर्शन करके आए थे। इसके बाद सीधे वह खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। कार मालिक विशाल कार को गूगल मैप के हिसाब से चला रहा था। जैसे ही वह रामबास मोहल्ले में गंदे पानी की गैनाणी के पास पहुंचा तो बारिश की वजह से गैनाणी लबालब हुई थी, जिससे कार चालक ने गैनाणी के चार दीवारी नहीं होने कारण उसे सड़क मानते हुए कार को गिनानी के अंदर उतार दिया, जिससे कार गैनाणी में समा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कर कार में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद एक बार तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा गैनाणी की चारदीवारी नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है।

Join Whatsapp 26