शहर में इस जगह कार के शीशे तोड़ लूटे इतने लाख रुपए, पुलिस जुटी मामले की जांच में

शहर में इस जगह कार के शीशे तोड़ लूटे इतने लाख रुपए, पुलिस जुटी मामले की जांच में

शहर में इस जगह कार के शीशे तोड़ लूटे इतने लाख रुपए, पुलिस जुटी मामले की जांच में

श्रीगंगानगर। शहर में कार के शीशे तोड़कर छह लाख दस हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। वारदात गुरुवार को प्रोपर्टी कारोबारी के साथ हुई। इस संबंध में देर शाम जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। इसमें पुलिस ने छह अज्ञात युवकों पर डकैती के आरोप में मामला दर्ज किया है। प्रोपर्टी कारोबारी बैंक से छह लाख दस हजार रुपए निकलवाने के बाद अपने एक दोस्त के साथ सुखाड़िया सर्किल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वारदात हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगलने के साथ वारदात से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में सरस्वती नगर के रहने वाले हितेश बिश्नोई ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें हितेश ने बताया कि वह अपने पिता सुधीर बिश्नोई के साथ प्रोपर्टी का काम करता है। वह गुरुवार को अपने दोस्त अनिल और सुनील के साथ गगन पथ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में गया था। वहां एक प्लॉट के सौदे के लिए अनिल के खाते में जमा हुए छह लाख दस हजार रुपए निकलवाए। उसके बाद अनिल को चहल चौक छोड़ा और वह सुनील को लेकर सुखाड़िया सर्किल की तरफ जाने को रवाना हुआ। अरोड़वंश पब्लिक स्कूल के पास गली में मुड़ते ही पीछे से आए दो मोटरसाइकिल पर सवार छह युवकों ने कार के फ्रंट शीशे पर बेस बॉल के डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। इन लोगों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका और रुपए से भरी थैली व दोस्त का मोबाइल फोन उठा ले गए। हितेश ने बताया कि सद्भावना नगर स्थित एक प्लाट का हाल ही में सौदा हुआ था। खरीदार ने इसकी एवज में छह लाख दस हजार रुपए हितेश के बताए खाते में डलवा दिए। यही रुपए निकलवाकर अनिल, सुनील और हितेश बैंक से निकले थे। पुलिस पूरे मामले को लूट और लेनदेन से जुड़े विवाद के एंगल से देख रही है। प्रथम दृष्टया मामला लूट का लग रहा है लेकिन यह आपसी लेनदेन के विवाद का भी हो सकता है। सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच जवाहर नगर थाना एसएचओ पृथ्वीपालसिंह को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |