जानबूझकर बाइक सवार पर चढ़ाई कार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जानबूझकर बाइक सवार पर चढ़ाई कार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जानबूझकर बाइक सवार पर चढ़ाई कार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा नेटवर्क। कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने बाइक पर बैठे युवक पर कार चढ़ा दी। इससे युवक के चोटें आई और पैर फ्रैक्चर हो गया। यह घटना हनुमानगढ़ के टाउन में बाइपास स्थित अल्फा सिटी मार्केट में हुई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में पांच जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
घटना के कुछ वीडियो भी मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर होते रहे। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर टाउन पुलिस जांच में जुटी हुई है की वो इस घटना से संबंधित है या अन्य कोई घटना है।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद हुसैन (48) पुत्र लतीफ मोहम्मद निवासी वार्ड 36, रेलवे स्टेशन के सामने, टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका बेटा मोहम्मद सलीम, राज अरोड़ा के साथ पांच सितम्बर को बाइक नम्बर आरजे 31 एसवी 5705 पर सवार होकर टाउन में बाइपास स्थित अल्फा सिटी मार्केट गया था।
मोहम्मद सलीम शाम करीब 4-5 बजे अल्फा सिटी मार्केट में बाइक पर बैठा अपने पास खड़े राज अरोड़ा से बातें कर रहा था। उसी समय कार नम्बर एचआर 26 सीएम 5043 में सवार होकर दिशान्त अंगी, चंदीप, हर्ष अंगी, वंश तंवर, राज लोहिया आए और तेज गति, लापरवाही व गफलतबाजी से चलाकर उसके बेटे मोहम्मद सलीम पर कार चढ़ा दी। इससे मोहम्मद सलीम के गम्भीर चोटें आई और पैर फ्रैक्चर हो गया। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह पूरी घटना अल्फा सिटी मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। हमलावर मौके पर कार छोडक़र एक अन्य कार नम्बर आरजे 31 सीसी 2586 में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजाराम के सुपुर्द किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |