रोड पर खड़े तीन युवकों को कार ने कुचला

रोड पर खड़े तीन युवकों को कार ने कुचला

नागौर। लॉकडाउन में छूट मिलते ही सडक़ हादसों का क्रम शुरू हो गया है। नागौर जिले में 24 घंटे में हुए दो हादसों में चार जनों की मौत हो गई। एक हादसा रोल के पास बुधवार देर रात हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा आज (गुरुवार) सुबह छोटी खाटू के पास हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार जिले के छोटी खाटू कस्बे के पास आज सुबह सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा छोटी खाटू पेट्रोल पम्प के सामने हुआ, जहां तीन युवक अपनी बाइक को रोड के किनारे खड़ी कर बातें कर रहे थे, इतने में तेज गति से आई एक कार ने तीनों को चपेट में लेते हुए कुचल दिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तीनों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिली कि तीनों युवक छोटी खाटू के रहने वाले थे। मृतक युवकों की पहचान दीपक (25), पवन (22) व भवानी (21) के रूप में हुई। तीनों ही वाल्मीकि जाति के हैं।

फरड़ौद सडक़ पर पलटी कार, एक की मौत
रोल थाना क्षेत्र के रोल-फरड़ौद सडक़ पर बुधवार देर रात एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार चार जनो में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार फरड़ौद से तरनाऊ की तरफ जा रही थी। फरड़ौद गांव के पास स्थित एक होटल के सामने कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए व एक घायल सुरेश (25) निवासी टांगला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायल हुए रामचंद्र पुत्र अमृताराम राजू पुत्र रामनिवास व हरिराम को रोल एंबुलेंस कर्मी महेन्द्र डिडेल व ईमटी भींवराज ने नागौर जिला अस्पताल पहुंचाया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |