सड़क किनारे खड़ी मासूम को कार ने कुचला,इलाज के दौरान मौत - Khulasa Online सड़क किनारे खड़ी मासूम को कार ने कुचला,इलाज के दौरान मौत - Khulasa Online

सड़क किनारे खड़ी मासूम को कार ने कुचला,इलाज के दौरान मौत

कोटा। कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। ढाई साल की बच्ची को कुचलती हुई कार आगे निकल गई। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। हादसे के समय हॉस्टल के बाहर बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी। मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 10 बजे ढाई वर्षीय आरुही सड़क किनारे हॉस्टल के बाहर खेल रही थी। यह हॉस्टल जवाहर नगर इलाके में है। यहीं पर आरुही के पिता अमृतलाल हॉस्टल वार्डन हैं। मां भी साथ में रहती है। हादसे के समय मां घर में खाना पका रही थी। पिता किसी काम से मेडिकल कॉलेज गए थे। बच्ची सड़क पर अकेले थी। इतने में एक कार आई और मोड़ते वक्त मासूम को चपेट में ले लिया। बच्ची गिर गई और कार चालक फरार हो गया। रोने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े। मां-पिता भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमृतलाल मूल रूप से सारोला गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक किसी कोचिंग में टीचर है।
8 साल बाद हुई थी संतान, इकलौती थी
बच्ची सड़क किनारे अकेले खड़ी है। सामने से सफेद रंग की कार आई और उसे रौंदती हुई आगे निकल गई। मासूम की आवाज सुनते ही दो महिलाएं मौके पर पहुंचती हैं। इन्हीं महिलाओं ने परिवार को सूचना दी।प्रत्यक्षदर्शी व पड़ोसी सोनू पंकज ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है। गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी। कार चालक को सड़क पर बच्ची नजर नहीं आई, जिस कारण हादसा हुआ। घायल बच्ची को तुरन्त निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। कार चालक निजी अस्पताल से चुपचाप निकल आया। अमृत लाल के 8 साल बाद एक ही संतान हुई थी। उसकी भी मौत हो गई।
पिता का दर्द
मासूम की मौत के बाद पिता का दर्द छलक पड़ा। बोले- अब बात करने से क्या फायदा। मेरी तो एक ही बच्ची थी। वह भी मर गई। मेरी तो जिंदगी उजड़ गई। इतना कहते हुए अमृतलाल फफक पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला।
शिकायत दर्ज
जवाहर नगर थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि कार सवार ने एक बच्ची के टक्कर मारी है, जिससे बच्ची की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26