Gold Silver

कार ने ट्रक को किया ओवरटेक दोनों भिड़े

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के झंवर बस स्टैंड पर एक कार व ट्रक में टक्कर हो गई है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। कार व ट्रक दोनों ही जयपुर रोड की तरफ से आ रहें थे और कार ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए उसके आगे आ रही थी। हालांकि ट्रक चालक ने ब्रेक भी लगाए परन्तु कार से ट्रक से टकरा गई और मौके पर ट्रक चालक व कार चालक में विवाद किया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई है परन्तु गनीमत रही के किसी को अधिक चोटें नहीं आई है।

Join Whatsapp 26