पेड़ से टकराई कार, चिकित्सक सहित दो की मौत

पेड़ से टकराई कार, चिकित्सक सहित दो की मौत

हनुमानगढ़। कार के पेड़ से टकरा जाने के चलते कार में सवार दो जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति निकटवर्ती हरियाणा के भट्टू कस्बे में सूर्या हॉस्पीटल के संचालक चिकित्सक डॉ.नरेश वर्मा (37) हैं। दूसरा मृतक गौतम (20) पुत्र हंसराज नायक निवासी चिन्दड़ है।
भादरा (हनुमानगढ़)। गांव करणपुरा के पास कार के पेड़ से टकरा जाने के चलते कार में सवार दो जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति निकटवर्ती हरियाणा के भट्टू कस्बे में सूर्या हॉस्पीटल के संचालक चिकित्सक डॉ.नरेश वर्मा (37) हैं। दूसरा मृतक गौतम (20) पुत्र हंसराज नायक निवासी चिन्दड़ है। इस दुर्घटना को लेकर मृतक चिकित्सक के पिता ईश्वरसिंह पुत्र फुलसिंह वर्मा निवासी आर्य नगर ढाणी जिला हिसार ने पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया कि उनका पुत्र डॉ. नरेश वर्मा भट्टू से अपनी कार द्वारा लूणकरणसर जा रहा था। गांव करणपुरा के पास पशु आने से अनियत्रित हुई कार पेड़ से टकरा गई।
100 की स्पीड में बेकाबू बाइक मकान की दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम
दुर्घटनाग्रस्त कार में घायल हुए डॉ. नरेश वर्मा व गौतम की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार में सवार मोहन पुत्र रामचन्द्र 21 वर्ष निवासी चिन्दड़, श्यामसुन्दर पुत्र माडूराम मेघवाल 34 वर्ष निवासी रामसरा पुलिस थाना भट्टू गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय भादरा में उपचार के बाद रैफर किया गया है। पुलिस थाना के एसआई मोहरसिंह मीणा ने मृतकों का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |