
कार पेड़ से टकराई, कार में सवार जेईएन और ग्राम सेवक की हुई मौत






सीकर। जिसे के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टक्करा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जेईएन और ग्राम सेवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। कार में मिले कागजों और आधार कार्ड के आधार पर दोनों की पहचान हुई। बुधवार सुबह दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।
उद्योग नगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि मृतक नवलगढ़ के मंडावरिया का रहने वाला सुखदेव सिंह पुत्र प्रभुदयाल घाणा नवलगढ़ पंचायत समिति में जेईएन था। वहीं, दूसरा रामावतार पुत्र मदनलाल सिहाग ग्राम सेवक था। दोनों पिपराली रोड पर ही रहते थे। वे साथ में घर की तरफ लौट रहे थे। खाली सडक़ होने के कारण कार की रफ्तार तेज थी। रात करीब दो बजे सर्किट हाउस के सामने की तरफ कार बेकाबू हो गई।
धमाके की आवाज सुन लोग घरों से बाहर आए
जब तक कार को काबू किया जाता वह सडक़ किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट चकनाचूर हो गया। उसके पुर्जे आसपास इलाके में बिखर गए। पेड़ से टकराने पर कार से जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उडऩे पर उसके कई हिस्से घटना स्थल पर इधर-उधर बिखरे भी मिले। ड्राइवर की सीट से खून कार से रिसकर नीचे गिरने लगा था।
भीषण हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार ही बताया जा रहा है। नजदीकी लोगों के अनुसार रात को कार की गति काफी तेज थी। जिसकी वजह से ही वह अनियंत्रित हुई और हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।


