
सेना के ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत, अंदर फंसे रहे 9 लोग :रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु





जोधपुर-जैसलमेर सड़क मार्ग पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। कार में सवार लोग रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान जोधपुर से 40 किमी दूर आगोलाई गांव में उनकी कार सामने से आ रहे सेना के एक ट्रक से जा भिड़ी।
कार सवार 9 लोग रामदेवरा से जोधपुर की तरफ लौट रहे थे। वहीं, सेना का ट्रक जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहा था। आगोलाई गांव से होकर निकलने के दौरान तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने सामने से आ रहे एक वाहन से बचने की कोशिश की। उसने कार को अचानक मोड़ दिया। कार की रफ्तार तेज होने से उसने नियंत्रण खो दिया और कार सामने से ही आ रहे सेना के ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए।आगोलाई के बाजार में खड़े लोगों ने कार में फंसे सभी लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया। फिलहाल मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग कहां के रहने वाले हैं।


