
लूणकरणसर कालू रोड गोलाई पर कार पेड़ से टकराई दो घायल एक बीकानेर रेफर






। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर कालू रोड लेगा पेट्रोल पंप के आगे गोलाई में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार में सवार दो जने हुए घायल। दोनों घायल जो निवासी थेलूणकरणसर के घायल राम मोदी पुत्र दीनदयाल मोदी दूसरा व्यक्ति रामरतन पुत्र मदन छिंपा राम की उम्र 24 वर्ष और दूसरे की 20 वर्ष दोनों लूणकरणसर निवासी गाड़ी गोलाई में घूमते वक्त पेड़ से टकराई अनियंत्रित होकर।कालू टोल एंबुलेंस मैं डाल कर उनको लूणकरणसर हॉस्पिटल लाया गया मौके पर टोल एंबुलेंस कर्मचारी चालक इंद्र सिंह टोल डॉक्टरमुकेश दिलीप सिंह घायल को लेकर पहुंच गए तुरंत। राम मोदी को गंभीर चोट के कारण उसे बीकानेर रेफर किया गया।


