बीकानेर: देर रात कार में लगी भीषण आग, धमाके के साथ जलकर हुई खाक, देखे वीडियो

बीकानेर: देर रात कार में लगी भीषण आग, धमाके के साथ जलकर हुई खाक, देखे वीडियो

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रूपादेवी स्कूल के पास एक बाड़े में खड़ी कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। देर रात हुए इस हादसे में कार धूं-धूं कर जल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक आग लगी और कुछ ही मिनटों में तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग के चलते एक जोरदार धमाका भी हुआ, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।

दमकल टीम पहुंची, लेकिन तब तक सब खाक

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और कार पूरी तरह जल चुकी थी।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, आग शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी हो सकती है, लेकिन इसके पीछे कोई अन्य कारण भी हो सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |