बस की टक्कर के बाद कार में लगी आग, वकील जिंदा जला

बस की टक्कर के बाद कार में लगी आग, वकील जिंदा जला

मेड़ता । निजी बस और कार की टक्कर में वकील की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर लोग जुट गए थे, लेकिन आग की लपटों को देख कोई भी बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। यह दर्दनाक हादसा नागौर जिले के मेड़ता से निकल रहे नेशनल हाईवे 58 पर शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। शुभदंड और धोलीगौर के बीच दोनों वाहनों में भिड़ंत के बाद नैनो कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
टक्कर लगते ही कार में लगी आग
मेड़ता सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि कार ड्राइवर की मेड़ता निवासी एडवोकेट कैलाश नारायण दाधीच (45) पुत्र मानमल दाधीच के रूप में पहचान हुई है। दाधीच मेड़ता कोर्ट में वकालत करते थे और अपने घर से सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास रेण की तरफ निकले थे।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नागौर से अजमेर की तरफ जाने वाली भाभ्मू ट्रैवल्स की निजी बस से टक्कर होते ही कार में फौरन आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद अंदर से किसी तरह के चिल्लाने की आवाज नहीं आई। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद कार ड्राइवर अंदर ही अचेत हो गया था। सूचना मिलने पर मेड़ता नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
परिवार में दो बेटे, माता-पिता की पहले हो चुकी मौत
मृतक एडवोकेट कैलाश नारायण दाधीच के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। एडवोकेट दाधीच के दो बेटे हैं। एक 9 साल का मोहित और दूसरा बेटा 6 साल का है। वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ मेड़ता शहर में ही रहते थे। एडवोकेट दाधीच के एक भाई भानुप्रकाश दाधीच जोधपुर रहते हैं और वे भी एडवोकेट हैं।
इधर, एडवोकेट कैलाश नारायण को जिला बार एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष महेंद्र चौधरी व पूर्व अध्यक्ष हेमाराम बेड़ा समेत संघ के अन्य सदस्यों ने एडवोकेट दाधीच के निधन पर शोक जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |