कार-बस भिंड़त,तीन घायल






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कार-बस की भिड़ंत में तीन जने घायल हो गये है। जिन्हें तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य के न्द्र में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बिग्गा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी बस में कार जाकर भिड़ गई। इसमें सवार 6 जने घायल हो गये। इनमें से तीन जनों के ज्यादा चोंटे आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीकानेर से चूरू जा रहे सभी कार कर्मी बैककर्मी है। घायलों में गौरव,अमित जाट,कन्हैया जांगिड़,सौरभ कुमार,संदीप जाट व एक अन्य है। पांच गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया है।


