
धूं-धूंकर जली कार, बड़ा हादसा टला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। घटना वीर दुर्गादास सर्किल के पास की है। जहां चलती कार में अचानक अलग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया।


