कार-बाइक की आमने सामने भिड़ंत,दंपति की मौत

कार-बाइक की आमने सामने भिड़ंत,दंपति की मौत

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। शहर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में कार व बाइक की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बीछवाल सीआई मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और शवों को मोर्चरी में रखवाया। गंगानगर रोड स्थित पुरानी डीपीएस स्कूल के पास हुए इस हादसे में श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर निवासी भगवान सिंह व उनकी पत्नी विनोद की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। एएसआई गुमानाराम ने बताया कि जालबसर निवासी 25 वर्षीय युवक भगवानाराम अपनी पत्नी विनोद के साथ लूणकरणसर थाने में कार्यरत अपने पिता के यहां जाने के लिए बीकानेर से निकला। दोपहर करीब 3 बजे बीछवाल के आगे निकलने पर दुर्घटना हो गई। दोनों शवों को पीबीएम पहुंचा दिया गया है व युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गुमानाराम ने बताया कि जालबसर निवासी भगवानसिंह व उनकी पत्नी विनोद बाइक पर सवार लूणकरणसर रोड पर कार से टकराए व मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस युवा दम्पत्ति की मृत्यु की सूचना से गांव जालबसर में शोक की लहर दौड़ गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |