Gold Silver

कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़न्त, एक जना घायल

लूणकरनसर। राजमार्ग-62 पर बामनवाली के समीप को एक कार व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़न्त में कार चालक एक जना घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बीकानेर भिजवाया गया। लूणकरनसर थाने के एएसआइ पूर्णाराम ने बताया कि बीकानेर के रामपुरा बस्ती निवासी राजेन्द्रसिंह पुत्र रामेश्वर सिंह बुधवार शाम को बीकानेर से कार लेकर बामनवाली की तरफ आ रहा था। इस दौरान राजमार्ग-62 पर शिव धोरा के समीप सूरतगढ़ की तरफ से राखी से भरे ट्रक से कार के ओवरटेक करते वक्त भिड़न्त हो गई। हादसे में कार चालक राजेन्द्रसिंह के चोटें आई तथा कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में पहुंची हाइवे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटवाया। पुलिस के अनुसार क्षतिग्रस्त कार जगदेववाला निवासी रामस्वरूप नाई की बताई जा रही है तथा राजेन्द्रसिंह रेलवे में कर्मचारी है। बुधवार को किसी काम के लिए बीकानेर गया था तथा बीकानेर से वापिस लौटते वक्त दुर्घटना हो गई। वाहनों की भिड़न्त के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।

Join Whatsapp 26