कार और कैम्पर गाड़ी पलटी, दो गंभीर, 6 को आई मामूली चोट

कार और कैम्पर गाड़ी पलटी, दो गंभीर, 6 को आई मामूली चोट

कार और कैम्पर गाड़ी पलटी, दो गंभीर, 6 को आई मामूली चोट
बीकानेर । बीदासर से श्रीडूंगरगढ़ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए। थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि मंगलवार सुबह इंदपालसर गांव में विवाह समारोह में भाग लेकर चूरू जिले के नैछवा एवं निंबीजोधा निवासी चार लोग वापस चूरू लौट रहे थे।
बीदासर रोड पर माताजी मंदिर मोड़ पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान गाड़ी में सवार निंबीजोधा निवासी 48 वर्षीय किशोर लुहार और नैछवा निवासी 55 वर्षीय नौकर भाट घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। दो अन्य को मामूली चोट आने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इसी प्रकार बाना गांव से पहले एक कैपर गाड़ी मंगलवार दोपहर को अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी सडक़ किनारे बिजली पोल से टकरा गई। इसकी वजह से लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई। गनीमत रहे कि उस समय बिजली सप्लाई बंद होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैंपर गाड़ी बीदासर की ओर जा रही थी। इसमें दो महिलाओं सहित एक बालक व एक पुरुष सवार थे। विमला पत्नी ओमप्रकाश (40) निवासी रीड़ी, हीरादेवी (70) पत्नी भगवानाराम निवासी रीड़ी को चोटें आई है। एक बालक को मामूली चोट आई है। एक अन्य को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |