
बीकानेर: कार और बाइक की भिड़त, तीन लोग घायल,पढ़े खबर






बीकानेर: कार और बाइक की भिड़त, तीन लोग घायल,पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कार और पिकअप के बीच भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के नेशनल हाईवे की है। जहां पर दूधवाखारा स्टैंड पर कार और पिकअप की भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जो चूरू से राजगढ़ जा रहे थे। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग राजगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क के बीच में खड़ी पिकअप से कार टकरा गयी। जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।


