
बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की कार का एक्सीडेंट






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की कार का शनिवार शाम श्रीमाधोपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हाईवे पर उनकी कार के आगे गाय आ जाने से हादसा हुआ। इस दौरान कार में चतुर्वेदी के अलावा तीन लोग और मौजूद थे। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, अरुण चतुर्वेदी पार्टी की मीटिंग लेने के लिए सीकर और झुंझुनूं के लिए जयपुर से शाम को ही निकले थे। उनकी कार जब श्रीमाधोपुर के पास से निकल रही थी इसी दौरान मुख्य सड़क पर गाय आने से कार बेकाबू हो गई। इसके बाद कार पोल से जा टकराई। इसके चलते कार के आगे का हिस्सा डैमेज हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। हालांकि, किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। इसके बाद दूसरी कार मंगवा कर सीकर के लिए रवाना हुए।


