
खुला शिविर से बंदी फरार






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर में बना बंदी शिविर से एक बंदी फरार हो गया। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलासर में बनाया गया बंदी शिविर में बंदी गोपीराम उर्फ गोपालराम 30 जनवरी को रात्रि को बंदी शिविर से फरार हो गया इसकी रिपोर्ट लेखाराम प्रभारी खुला शिविर ने लिखवाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदी को पकडऩे के लिए धरपकड़ शुरु की।


