
हाइवे पर ऊंटगाड़े को केंटर ने मारी टक्कर एक गंभीर घायल





महेश देरासरी
बीकानेर। अर्जुनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर केंटर ने एक ऊँटगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक गम्भीर व्यक्ति को होस्पिटल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार अर्जुनसर मेगा हाइवे पर रेलवे कोर्सिंग के पास पल्लू की तरफ से आ रहे केंटर ने ऊँटगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में रावतसर निवासी ओम प्रकाश पुत्र संतलाल गम्भीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस के चालक कृष्ण कुमार सारण व ईएमटी नरेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। गम्भीर घायल को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। 108 के नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ऊँटगाड़ी चालक रावतसर से पशु चारा लेने के लिए महाजन आ रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास केंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। घायल का हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ।

