Gold Silver

कैंटीन संचालक पर पाइप-सरिए से हमला, दो गाडिय़ों में आए थे 10 से अधिक बदमाश

खुलासा न्यूज नेटवक। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सरदारशहर में 10 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने कैंटीन संचालक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पाइप, सरिए और डंडों से कैंटीन संचालक को जमकर पीटा। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने कैंटीन के गल्ले से करीब 13 हजार रुपए निकाल लिए। शोरगुल सुनकर जब मौके पर लोग जमा होने लगे तो आरोपी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वार्ड 23 के धर्मपाल (22) पुत्र केसराराम माली ने मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। धर्मपाल ने बताया कि गांधी विद्या मंदिर चौराहे पर सैनी कैंटीन के नाम से उसकी दुकान है। करीब 20 दिन पहले धर्मपाल कैंटीन पर था। इस दौरान मदनलाल (29) पुत्र बद्रीप्रसाद भी बैठे थे। चाय के रुपयों को लेकर उनका आशीष जाट निवासी पंजाब के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद आशीष ने धर्मपाल, उसके भतीजे प्रमोद, बड़े भाई सोहनलाल (45) और मदनलाल को दुकान पर आकर गोली मारने की धमकी दी थी।

 

दो गाडिय़ों में आए थे बदमाश, आठ आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल

धर्मपाल ने बताया कि 14 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे वह दुकान पर बैठा था और उसका भतीजा प्रमोद चाय बना रहा था। इस दौरान अचानक दो गाड़ी कैंटीन के आगे आकर रुकी। इन गाडिय़ों में से 10 से ज्यादा लोग हाथों में पाइप, सरिए और डंडे लेकर उतरे और जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान सिर पर पाइप लगने से प्रमोद के गंभीर चोट आई। धर्मपाल ने बताया कि मारपीट के दौरान शोर-शराबा सुनकर सोहनलाल, मदनलाल, चांद (28) और महावीर प्रसाद भाग कर आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। मदनलाल ने मारपीट करने वालों में आशीष को पहचान लिया। उसके साथ में मोंटी जाट (23), पारस कस्वा (26), इंद्राज नाई (24), अरमान जाट (23), अमित गोदारा (22), अमरिंदर सिंह (26), हरमन सिख (28), पवन जाट (24) और 1-2 अन्य लोग भी थे।
पीडि़त ने बताया कि मारपीट के दौरान जब लोग मौके पर जमा होने लगे तो आरोपी गाड़ी में बैठकर भाग गए। धर्मपाल ने बताया कि मारपीट के दौरान आशीष ने कैंटीन के गल्ले से करीब 13 हजार रुपए निकाल लिए। इन लोगों ने कैंटीन में भी तोडफ़ोड़ की, जिससे काफी नुकसान हुआ है। प्रमोद को ज्यादा चोट होने के कारण गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आठ आरोपियों को भेजा जेल, मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और भानीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मोंटी जाट, पारस कस्वा, इंद्राज नाई, अरमान जाट, अमरिंदर सिंह, हरमन सिख, पवन जाट और 1 अन्य को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी आशीष के साथ ही अमित व 1 अन्य फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को एसडीएम के सामने पेश किया गया था, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

Join Whatsapp 26