मतगणना स्थल पर प्रवेश के पास को लेकर प्रत्याशी परेशान

मतगणना स्थल पर प्रवेश के पास को लेकर प्रत्याशी परेशान

बीकानेर। निगम चुनाव की मतगणना को लेकर वैसे तो पूरी तैयारियां कर ली गई है। किन्तु प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को पास के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दो तीन घंटे से प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मतगणना स्थल के पास के लिये चक्कर घन्नी बने हुए है। जानकारी मिली है कि उन्हें एडीएम कार्यालय से यूआईटी व यूआईटी से जिला कलक्टर कार्यालय भेजा जा रहा है। कई प्रतियाशियों व उनके प्रतिनिधियों ने इस बारे में शिकायत की तो उसका भी संतोष जनक जबाब नहीं दिया जा रहा है। एक प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने बताया कि वे तीन बजे से रिर्टनिग ऑफिसर से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है किन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बल्कि उन्हे कभी एडीएम ऑफिस तो कभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा जा रहा है। ऐसी भी सूचना मिली है कि पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होने के चलते ये परेशानी आ रही है। जिसकी वजह से मतगणना स्थल में प्रवेश के लिये न तो प्रत्याशी और न ही उनके प्रतिनिधियों के पास जारी हो रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |