पटवारी भर्ती के लिए पांच दिन फ्री सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी

पटवारी भर्ती के लिए पांच दिन फ्री सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। अभ्यर्थियों के लिए यह सुविधा परीक्षा से 5 दिन तक उपलब्ध रहेगी। यानी 15 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में यह सुविधा मिलेगी।

RSRTC की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के अनुसार ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय किया है। ये बसें विभिन्न डिपो से संचालित होंगी। इनका संचालन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। शुभ्रा सिंह के अनुसार रोडवेज ने अतिरिक्त बसों में परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा भी शुरू की है। सभी जोनल मैनेजरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ डिपो के साथ समन्वय बनाकर परीक्षा के दिन और उससे जुड़े दिनों में पर्याप्त बसें और स्टाफ उपलब्ध कराएं। डिपो में मौजूद संसाधनों जैसे अनाउंसमेंट सिस्टम, बुकिंग विंडो और अतिरिक्त स्टाफ का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि निशुल्क यात्रा की व्यवस्था बिना किसी परेशानी के सुचारू रूप से हो सके।

3705 पदों के लिए होगी परीक्षा
भर्ती के माध्यम से पटवारी के कुल 3705 रिक्त पदों को भरा जाएगा। परीक्षा पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी की दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |