परीक्षार्थी नंबर बढ़ाने के चक्कर में ना आए,हो सकता है धोखा - Khulasa Online

परीक्षार्थी नंबर बढ़ाने के चक्कर में ना आए,हो सकता है धोखा

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों को पिछले कुछ समय से उनके नंबर बढ़ाए जाने के साथ ही फेल से पास करवाने का आश्वासन दिए जाने के फोन कॉल आ रहे हैं। साथ ही इस काम के लिए उनसे धनराशि की मांग भी की जा रही है। मामला सामने आने के बाद बोर्ड ने परीक्षार्थियों को आगाह किया है कि वह ऐसे किसी भी झांसे में न आएं। बोर्ड ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करवा रहा है। ऐसे सामने आया मामला जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपी के पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। ऐसे ही कुछ परीक्षाथियों के पास मोबाइल नम्बर 7044403825, 9748053348 और 8207043061 से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बोल रहा है और संवीक्षा में उसके अंक गारन्टीड बढ़वा देगा इसके एवज में उसे कुछ धनराशि एक बैंक के विशेष खाते में जमा करानी होगी। ऐसे में इन परीक्षार्थियों ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी बोर्ड कार्यालय को दी।
बोर्ड करवा रहा एफआईआर परीक्षार्थियों की ओर से बोर्ड के समक्ष मामले की जानकारी के बाद अब बोर्ड ने परीक्षाथियों को आगाह किया है कि कुछ अवांछित व्यक्ति संवीक्षा के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क साध कर फेल से पास अथवा अंक बढ़वाने का झांसा दे रहे हैं और इस एवज में धनराशि की मांग कर रहे हैं, इसलिए उनके झांसे में न आए और ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं। बोर्ड भी ऐसे झांसेबाजों के विरूद्ध पुलिस के साईबर सेल में एफआईआर दर्ज करवा करा रहा है।
इनका कहना है,बोर्ड के सामने इस प्रकार के कुछ मामले सामने आए हैं जिनमें परीक्षार्थियों ने बोर्ड को जानकारी दी है कि उनके पास फेल से पास करवाए जाने और नंबर बढ़ाए जाने का आश्वासन मिल रहा है और एवज में कुछ पैसा भी मांगा जा रहा है। हम साइबर सेल में ऐसे झांसेबाजों के विरू द्ध एफआईआर करवा रहे हैं।
अरविंद कुमार सेंगवा
सचिव,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26