
बीकानेर: नहरबंदी खत्म, परेशानी फिर भी, अब बचा है महज इतना पानी, पश्चिमी विधानसभा में हो सकती है दिक्क्त






बीकानेर: नहरबंदी खत्म, परेशानी फिर भी, अब बचा है महज इतना पानी, पश्चिमी विधानसभा में हो सकती है दिक्क्त
बीकानेर। नहरबंदी खत्म कर राजस्थान को पानी देने का फैसला हुआ। आनन-फानन में एक बार पौंग डैम से 6000 और हरिके से 1600 क्यूसेक पानी भी छोड़ भी दिया गया मगर पंजाब ने हरिके से सीधे राजस्थान को पानी नहीं दिया। पंजाब के अधिकारियों ने राजस्थान नहर की जगह समानांतर चलने वाली सरहिंद फीडर में पानी दे दिया ताकि पंजाब में पानी कम न हो। नतीजा पानी पहले भाखड़ा परियोजना तक पहुंचा। अब भाखड़ा से राजस्थान को पानी दिया जा रहा है। ऐसे में बीकानेर तक जो पानी 2 दिन में पहुंचना चाहिए था उसे पहुंचने में 6 दिन और लगेंगे। दरअसल 11 मई को नहरबंदी खत्म कर 12 मई की सुबह से हरिके बैराज से पहले 600 फिर 1000 और बाद में 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पौंग डैम से भी राजस्थान के लिए 6000 क्यूसेक पानी सतलुज नदी में छोड़ा गया मगर पीछे से कुछ समय बाद पौंग से उतना ही पानी छोड़ा गया जितनी उसमें आवक हो रही। इस वक्त आवक करीब 2500 क्यूसेक है इसलिए इतना ही पानी छोड़ गया। पौंग से पानी कम होने का असर ये रहा कि हरिके से मिलने वाला पानी पंजाब अपनी सरहिंद फीडर में दे रहा है। इसलिए राजस्थान के लिए हरिके से पानी बचा नहीं। नतीजा यहां 13 मई को फिर से नहरबंदी जैसे हालात हो गए। राजस्थान का वापस दबाव पड़ा तब जाकर पंजाब ने भाखड़ा परियोजना से 3000 क्यूसेक पानी लेना शुरू किया। वो पानी अभी तक हरिके तक नहीं पहुंचा।
जाने शोभासर की स्थिति
इस वक्त शोभासर जलाशय में 2.87 मीटर पानी बचा है। रोज करीब 23 से 25 सेंटीमीटर जलाशय सप्लाई से कम हो रहा है। यानी पानी करीब 8 से 9 दिन का है। बुधवार को अगर पानी की स्पीड हरिके से नहीं बढ़ी तो आने वाले दिनों यहां किल्लत हो सकती है। ये पश्चिमी विधानसभा का क्षेत्र है। हालांकि नहर विभाग का दावा है कि 6 दिन में पानी यहां पहुंच जाएगा। 9 दिन का पानी है फिर भी पीएचईडी दो से 2 दिन का पानी इमरजेंसी में सुरक्षित रखना चाहता है। वो इसलिए कि कहीं पानी आने में कोई देरी हुई तो एक दिन छोडकर सप्लाई से 4 से 5 दिन और निकाले जा सकते हैं। शोभासर जलाशय पानी तभी पहुंचेगा जब हरिके से बुधवार को छोड़ा आरडी 750 पहुंचेगा। वहां से गजनेर लिफ्ट में आएगा। गजनेर लिफ्ट से कानासर वितरिका होते हुए जलाशय तक आएगा। हरिके से बुधवार को सुबह की गेज 1000 क्यूसेक थी जिसे पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा।
पूर्व में आ रहा पानी लेकिन…
बीकानेर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पूरी होनी शुरू हो गई है। एक तरह से इस क्षेत्र में पानी की किल्लत अब लगभग ख़त्म हो गई है। लेकिन कुछ समय पहले हुई पानी की कमी के बावजूद भी लोग पानी का जरुरत के अलावा भी पानी का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे है। सुबह-सुबह कई मोहल्लों की स्थिति ये है की पानी घरों का पानी सड़कों पर नजर आता है तो कुछ लोगों गाड़ियों को धोने में उपयोग कर रहे है। पिछले दिनों हुई किल्ल्त को देखते हुए लोगों को अब पानी का उपयोग सही तरीके से करना चाहिए। अन्यथा आने वाले समय में पानी को लेकर भारी परेशानी हो सकती है।


