
राजस्थान में पहुंचा नहर का पानी, बीकानेर के साढ़े तीन लाख लोगों को 28 व पांच लाख लोगों को 29 की सुबह मिलेगा पानी






निखिल स्वामी की रिपोर्ट
बीकानेर. हरिके बैराज से पानी छोड़ने के बाद अब नहर का पानी राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गया है। ऐसे में अब बीकानेरवासियों को तीन से चार दिनों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। करीब 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा पानी राजस्थान के बॉर्डर हनुमानगढ़ के पास लोहागढ़ को पार कर गया है। बीकानेर के साढ़े तीन लाख लोगों को 28 मई की सुबह व दोपहर तक पानी मिलेगा तो वहीं पांच लाख लोगों को 29 मई की सुबह व दोपहर तक पानी मिलेगा। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा ने खुलासा से बातचीत के दौरान बताया कि सरहिंद फीडर की मरम्मत का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है ऐसे में अभी 4500 क्यूसेक पानी चल रहा है। आज शाम तक सरहिंद फीडर की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद 7000 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया जाएगा। इससे बीकानेरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। नहर का पानी राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास लोहागढ़ को पार करने के बाद आज शाम तक मस्तीवाली हैड, हनुमानगढ़ रावतसर के पास पहुंच जाएगा। उसके बाद कल शाम तक बिरधवाल हैड तक पहुंच जाएगा। बिरधवाल हैड से बीछवाल करीब 135 किलोमीटर है ऐेसे में पानी को बीछवाल तक पहुंचने में डेढ़ दिन का समय लगेगा। शर्मा ने बताया कि बीछवाल में 28 मई की सुबह तक पानी पहुंच जाएगा तो वहीं शोभासर में 29 मई की सुबह तक पानी पहुंच जाएगा।
इन जगहों से होकर आएगा पानी
कंवरसेन लिफ्ट से आएगा 135 किमी 240 आरडी सूरतगढ़ के पास बिरधवाल हैड़ से बीछवाल आएगा। वहीं इंदिरा गांधी मुख्य नहर से होते हुए मसीतावाली के बाद बिरधवाल 240 आरडी से अमरपुरा 750 आरडी, गजनेर लिफ्ट, गजनेर लिफ्टपंप हाउस नं 5 नोखा दैया सरेहबरानी से कानासर डिस्ट्रीब्यूटर 35 किमी, होते हुए 29 की सुबह शोभासर झील पहुंच जाएगा।
28 मई को इन इलाकों को मिलेगा पानी
करणी सिंह स्टेडियम, समतानगर, इंदिरा नगर, लालगढ़, सिविल लाइन्स, हनुमानहत्था, रथखाना, धोबीधोरा, बान्द्रा बास, रानीबाजार इण्डस्ट्रीयल, व्यास कॉलोनी, कांता खतूरिया, गंगाशहर व भीनासर आदि क्षेत्रों की करीब साढ़े तीन लाख लोगों को बीछवाल जलाशय से पानी मिलेगा।
29 मई को इन इलाकों को मिलेगा पानी
मुक्ताप्रसाद, मुरलीधरव्यास कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, नत्थूसर गेट, नयाशहर इलाका, जस्सुसर गेट, पुराना बीकानेर, गोपेश्वर बस्ती आदि क्षेत्रों में करीब पांच लोगों को शोभासर जलाशय से पानी मिलेगा।


