Gold Silver

बीकानेर: इस जगह नहर की दीवार टूटने से धंसी मिट्टी

बीकानेर: इस जगह नहर की दीवार टूटने से धंसी मिट्टी
बीकानेर। खाजूवाला अनूपगढ़ शाखा की 365 हेड से निकल रही केवाईडी नहर शनिवार को किसानों की सतर्कता व सिंचाई विभाग की तत्परता से खाजूवाला के 32 हेड के पास टूटने से बच गई। दरअसल किसानों ने सिंचाई विभाग खाजूवाला को सूचना दी कि 32 हेड पुल के पास नहर की दीवार टूटने से मिट्टी धंस गई और केवाईडी नहर कटाव से कभी भी टूट सकती है। सिंचाई विभाग खाजूवाला के एक्सईएन, एईएन व जेईएन मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन मंगाकर तत्काल मिट्टी डलवाकर व मिट्टी के कट्टे लगाकर केवाईडी नहर को टूटने से बचाया। रेग्यूलेशन के मुताबिक नहर में 400 क्यूसेक पानी चल रहा था। अगर नहर में ज्यादा पानी चलता तो प्रवाह से नहर टूट सकती थी।

Join Whatsapp 26