नहरबंदी खत्म, पंजाब से छोड़ा पानी,अब अगले चार-पांच दिन में शहर में हो सकेगी नियमित पानी सप्लाई

नहरबंदी खत्म, पंजाब से छोड़ा पानी,अब अगले चार-पांच दिन में शहर में हो सकेगी नियमित पानी सप्लाई

नहरबंदी खत्म, पंजाब से छोड़ा पानी,अब अगले चार-पांच दिन में शहर में हो सकेगी नियमित पानी सप्लाई

बीकानेर। नहरबंदी रविवार को समाप्त हो गई। इसके साथ ही पंजाब से नहरों में पानी छोड़ दिया गया है। यह पानी रविवार आधी रात या अल सुबह तक खखां हैड तक पहुंच पाएगा। हालांकि अब भी नहरों में साफ पानी आने में थोड़ा समय लगेगा। ऐसे में अगले चार-पांच दिन में पीएचईडी अपनी पानी की डिग्गियां भर लेगा और लोगों को पानी की नियिमत सप्लाई मिल सकेगी।
अभी एक दिन के अंतराल से मिल रहा है पानी

नहर बंदी के चलते इलाके में पिछले बीस दिन से पानी एक दिन के अंतराल से दिया जा रहा है। निर्धारित समय पर दिन में तीन से पांच घंटे तक पानी देकर शहर की पेयजल संबंधी जरूरत पूरी की जा रही है। अब नहरबंदी समाप्त होने और नहरों में पानी आने के बाद अगले दो से तीन दिन में पानी की सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी।
गंगनहर के एसई धीरज चावला ने बताया कि पंजाब ने नहरों में पानी छोड़ दिया है। यह रविवार देर रात या अल सुबह तक श्रीगंगानगर जिले में पहुंच पाएगा। इसके बाद पानी बीकानेर की और छोड़ा जायेगा। पीएचईडी पानी की डिग्गियां भरेगी तथा विभाग सामान्य रूप से पानी दे सकेगा। फ़िलहाल चार से पांच दिनों तक वरीयता के अनुसार सप्लाई जारी रहेगी। उसके बाद सप्लाई सामान्य रूप से दी जा सकेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |