पूगल ब्रांच में नहर टूटी, खेत हुए जलमग्न लाखों लीटर पानी किसानों के खेत में घुसा, फसल भी बर्बाद

पूगल ब्रांच में नहर टूटी, खेत हुए जलमग्न लाखों लीटर पानी किसानों के खेत में घुसा, फसल भी बर्बाद

बीकानेर। बीकानेर की इंदिरा गांधी नहर के पास पूगल ब्रांच टूटने से लाखों लीटर नहरी पानी व्यर्थ बह गया, वहीं आसपास की फसल भी बर्बाद हो गई। खेतों में बाढ़ की तरह पानी घुस गया है। नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। जो सुबह साढ़े दस बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर की पूगल ब्रांच की ्यरुष्ठ नहर का एक हिस्सा टूट गया। इससे पानी बहकर खेतों में चला गया। आरडी 110 के पास शुक्रवार सुबह ये हिस्सा टूट गया था। ्यरुष्ठ नहर में आया करीब 70 फीट के इस कटाव से आसपास के खेत जलमग्न हो गए। पिछले कई महीनों की मेहनत से जो फसल खड़ी की गई थी, उसे पानी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। इस नहर में किसानों की बारी चल रही थी, ऐसे में पानी भी आ रहा है।
किसानों ने घटना के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना कर दी लेकिन तीन घंटे तक किसी के मौके पर नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि नहर में पानी रोकने के कारण दबाव के चलते नहर का ये हिस्सा टूट गया है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई बार नहर की वितरिकाओं व खालों के टूटने की घटनाएं सामने आती है। नहर विभाग के अभियंता व अन्य कर्मचारी यहां पेट्रोलिंग भी करते हैं। इसके बाद भी क्षतिग्रस्त हिस्से को समय पर ठीक नहीं करवाया जाता। अब भारी मात्रा में खेतों में पहुंच गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |